जालंधर, ( सनी ): दड़े-सट्टे का कारोबार दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। थाना-1 के अधीन आते मकसूदा मंडी और नगर फाटक के करीब के दुकानों में चोरी छिपे दड़े सट्टे का कारोबार हो रहा है जिसको रोकने के लिए कई बार इलाके के लोगों ने आवाज तो उठाई लेकिन डर से कोई कार्रवाई नहीं हो करवा पाए। इलाकावासियों ने कहा कि सट्टेबाजों को जब शिकायत के बारे में कहते हैं तो आगे से जवाब मिलता है कि जहां मर्जी शिकायत कर दें, उनकी पहुंच उपर तक है। सूत्रों ने बताया कि नेपाली सी शक्ल वाला व्यक्ति इन दुकानों को चल रहा है जो की पहले के नाम ( k ) बड़े सट्टेबाज के साथ मिलकर काम करता था लंबे समय से अपना ही दड़े सट्टे का कारोबार चल रहा है।
इस काम में कई युवा बेरोजगार तक हो गए हैं। वहीं मकसूदा चौक के आस पास हालांकि पुलिस के डर से चाहे सट्टेबाजों ने अपना ठिकाना बदल लिया है। लेकिन काम नहीं बदला और न ही बंद किया है। जिस जगह पर रोज सुबह से लेकर शाम तक सट्टा लगाया जाता था। वहां पर मात्र एक ही व्यक्ति बैठा होता है। सारा काम अब उसी पर निर्भर होने लग गया है।