Type Here to Get Search Results !

मखदुमपुरा में महिला के कान से बाली छीनकर भाग गए बाइक सवार

  जालंधर में पुलिस की सक्रियता के बाद भी बाइक सवार लुटेरों का आतंक कम  नहीं हो  रहा ।  ऐसा नहीं है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस लगातार घर पकड़ भी कर रही है इसके बावजूद लुटेरे लूट वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे  शनिवार सुबह  थाना  4  के अंतर्गत आते मोहल्ला मखदुमपुरा में घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला से दो बदमाशों ने सोने की बालियां छीन ली ।


 जब महिला ने शोर मचाया तो  करते युवक भाग गए । दिनदहाड़े लूटपाट का सिलसिला लगातार जारी है । इस इलाके में कुछ महीने पहले भी महिला से दिनदहाड़े लूट हो चुकी है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है  । सी सी टी वी खंगाले  जा रहे हैं।  पुलिस का कहना है की वारदात को अंजाम देने वाले युवकों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ