जालंधर : 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं 11 फरवरी को जालंधर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर जालंधर में 2 दिन यानि 11 और 12 फरवरी को शोभा यात्रा मार्ग व धार्मिक समारोह वाली जगह के पास मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके चलते 2 दिन ये दुकानें बंद रहेंगी।
बता दें कि जिला प्रशासन ने 11 और 12 फरवरी को मांस और शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश दिया है। जिला मजिस्ट्रेट जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव और 11 फरवरी को विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा निकाली जा रही शोभा यात्रा के मद्देनजर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है।