Type Here to Get Search Results !

राजस्थान में संदीप बिश्नोई को बंबीहा गैंग ने मारा:सोशल मीडिया पर लिखा- मूसेवाला के कातिल लॉरेंस, जग्गू, गोल्डी का भी यही अंजाम होगा

 


पंजाब में बड़ी गैंगवार होने की आशंका बढ़ती जा रही है। राजस्थान के नागौर में दिनदहाड़े पेशी पर आए संदीप बिश्नोई को बाइक सवार बदमाश गोलियां मार कर मौत के घाट उतार देते हैं। हमले में संदीप को 9 गोलियां लगीं, वही उसके दो साथी गंभीर घायल हुए। अब संदीप को मारने की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर बंबीहा ग्रुप ने ली है।

बंबीहा ग्रुप ने सुल्तान दविंदर बंबीहा फेसबुक अकाउंट से पोस्ट डाली और कहा कि संदीप का काम हो गया। यह काम हमारे शेर भाइयों ने किया है। आगे अब आने वाले समय में लॉरेंस, जग्गू और गोल्डी का भी यही हाल होगा, पक्का। देखते जाओ और इंतजार करो। यह तीनों पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के आरोपी हैं। बंबीहा गैंग की इस पोस्ट ने अब पंजाब पुलिस के लिए बड़ी सिरदर्दी खड़ी कर दी है।

सुल्तान दविंदर बंबीहा अकाउंट से यह पोस्ट की गई।
सुल्तान दविंदर बंबीहा अकाउंट से यह पोस्ट की गई।

इस समय लॉरेंस और जग्गू दोनों पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ कनाडा में छिपा बैठा है। पहले ही बंबीहा गैंग कह चुका है कि सिद्धू मूसेवाला का नाम उनके गैंग से जबरन जोड़ा गया और इसलिए लॉरेंस गैंग ने उसकी हत्या कर दी। यदि अब नाम जुड़ ही गया है तो वह अपने भाई सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला जरूर लेंगे।

पंजाब में बड़ी गैंगवार होने का पहले से अलर्ट

पहले ही केन्द्र सरकार की जांच एजेंसियां पंजाब पुलिस को इनपुट दे चुकी हैं कि पंजाब में बड़ी गैंगवार होने की पूरी आशंका है। पंजाब पुलिस भी इस इनपुट के बाद सतर्क है। अब इस तरह दोनों ग्रुपों का एक दूसरे को धमकियां देना पंजाब का माहौल बिगाड़ सकता है। बंबीहा और लॉरेंस गैंग आपस में कभी भी भिड़ सकते हैं। मूसेवाला मर्डर के मुख्य साजिशकर्ता लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया को बंबीहा गैंग टारगेट कर सकता है।

बंबीहा गैंग पहले ही कह चुका है कि वह लॉरेंस और जग्गू को पुलिस कस्टडी में ही मौत के घाट उतारेंगे। उन्होंने राजस्थान में पेशी पर आए संदीप बिश्नोई को मौत के घाट उतार कर पहले ही यह साबित भी कर दिया कि वह पंजाब में भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए राजस्थान की घटना के बाद कहा जा रहा है कि लॉरेंस की पेशी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस जरिए कराई जाएगी। पंजाब पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ