Type Here to Get Search Results !

लुधियाना ATM कैश कंपनी में साढ़े 8 करोड़ की लूट की मास्टरमाइंड मोना गिरफ्तार, यहां से पकड़े गए पति-पत्नी

लुधियाना में ATM कैश कंपनी CMS में साढ़े 8 करोड़ लूट की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना गिरफ्तार हो गई है। पंजाब पुलिस ने मोना को उसके पति जसविंदर के साथ उत्तराखंड से पकड़ा है। DGP गौरव यादव ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी।

इससे पहले पंजाब पुलिस ने उसे ओपन चैलेंज दिया था। लुधियाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा था कि मनदीप कौर उर्फ मोना और जसविंदर सिंह तुम जितना तेज भाग सकते हो भाग लो, लेकिन तुम बच नहीं सकते। तुम्हें जल्द पिंजरे में डाल दिया जाएगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ