Type Here to Get Search Results !

जालंधर में बर्फ बनाने की फैक्ट्री से गैस लीक, लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में हुई दिक्कत

जालंधर के लाडोवाली रोड के पास न्यू दशमेश नगर में गैस लीक की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यह गैस बर्फ की फैक्टरी से लीक हुई है। गैस लीक होने के बाद इलाका निवासियों को सांस लेने और आंखों में जलन की दिक्कत सामने आई। वहीं कुछ लोगों की तबियत भी खराब हो गई।

इलाका निवासियों ने बताया कि मोहल्ले में करीब साढ़े 7 बजे से गैस लीक हो रही है। इस गैस की वजह से हमारी आंखों में जलन हो रही है। वहीं कुछ बच्चों की तबियत भी खराब हो गई और वह उल्टियां भी कर रहे हैं।

*आए दिन होती है गैस लीक*

इस मामले पर जानकारी देते हुए इलाका निवासी कंवलजीत सिंह ने बताया कि हमारे मोहल्ले में सूरज कोल्ड स्टोर नाम की बर्फ बनाने की फैक्टरी है। यहां आए दिन गैस लीक की घटना सामने आती रहती है। यह गैस इतनी ज़हरीली है कि इससे बच्चों की जान तक जा सकती है। इस बारे में जालंधर के डीसी और एसएसपी जगमोहन सिंह को कई बार मोहल्ला निवासियों ने शिकायत दी है लेकिन कोई उचित प्रबंध नहीं किए गए।

*फैक्टरी मालिक ने कहा- गटर ब्लॉकेज के कारण हुई गैस लीक*

जब इस बारे में कोल्ड स्टोर के फैक्ट्री मालिक से बात करने की कोशिश की तो उनका कहना है कि उनकी फैक्ट्री से कोई गैस लीक नहीं होती है गटर की ब्लॉकेज के कारण गैस लीक होती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ