Type Here to Get Search Results !

चोरों के हौसले बुलंद : पुलिस थाने के पास खड़ी कार से चारों टायर खोल ले गए चोर




 महितपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामले में चोरों ने थाना महितपुर के साथ लगते गोलू मोटर गराज के बाहर खड़ी कार के चारों टायर खोलकर ले गए। पुलिस को दी शिकायत में गौरव कुमार निवासी स्मैलपुर ने बताया कि वह महितपुर थाना के पास गोलू मोटर गराज में काम करता है और उसके पास एक जेन कार रिपेयर करने के लिए आई थी। उन्होंने गाड़ी शाम को गराज के सामने लगाकर वह अपने घर चले गए। बीती रात किसी अज्ञात व्यक्तियों ने गाड़ी के चारों टायर चोरी कर लिए। सुबह जब वह अपनी दुकान पर आए तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला। 

ज़िक्रयोग है कि यह गराज पुलिस स्टेशन से सिर्फ़ 50 मीटर की दूरी पर स्थित है, और चोरों के हौंसले इतने बुलंद थे के उन्होंने साथ बने पुलिस थाने की परवाह न करते हुए इस घटना को अंजाम दिया। कुंभकर्ण की नीद सो रही थाना महितपर की पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। पीड़ित द्वारा महितपुर थाने में इसकी सूचना दे दी है अब देखना यह होगा कि लगातार धूमिल हो रही पुलिस की छवि को कैसे ठीक किया जाएगा और आरोपियों को काबू पकड़ा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ